बांग्लादेश का वीडियो सांप्रदायिक एंगल देकर वायरल:दावा- हिंदू लड़की का अपहरण, पिता ने विरोध किया तो कट्टरपंथियों ने पीटा; जानें सच
Source: https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/bangladesh-video-goes-viral-with-a-communal-angle-135175683.html Hindi News No fake news Bangladesh Video Goes Viral With A Communal Angle बांग्लादेश का वीडियो सांप्रदायिक एंगल देकर वायरल: दावा- हिंदू लड़की का अपहरण, पिता ने विरोध किया तो कट्टरपंथियों ने पीटा; जानें सच 2 महीने पहले कॉपी लिंक सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को भीड़ पीट रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है। जहां एक हिंदू लड़की के पिता को कट्टरपंथी मुसलमानों की भीड़ ने पीटा। वॉयस ऑफ हिंदू नाम के वेरिफाइड X हैंडल ने वीडियो शेयर कर लिखा- बिग ब्रेकिंग, बांग्लादेश के नौगांव में एक मुस्लिम लड़के अब्दुल हकीम ने एक हिंदू लड़की अंजना रॉय का अपहरण कर लिया, जब उसके पिता हरधन रॉय ने विरोध किया तो कट्टरपंथी मुसलमानों ने उन्हें पीटा और घायल कर दिया। अभी तक हिंदू लड़की को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है। (अर्काइव) वॉयस ऑफ हिंदू नाम के वेरिफाइड X हैंडल से शेयर हुई पोस्ट का स्क्रीनशॉट। एक अ...