श्योपुर में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे बंद, पुलिया टूटी:सरकारी अस्पताल में पानी घुसा, मरीजों का रेस्क्यू; गुना में डैम टूटने का खतरा, सेना बुलानी पड़ी

News Image

Source: https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/flood-like-situation-in-mp-rain-becomes-a-disaster-135558764.html

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। श्योपुर को माधोपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-552 पर रणथंभोर नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिया टूट गई, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। श्योपुर से जयपुर, दिल्ली, टोंक, दोसा की ओर से जाने वाला ट्रै . श्योपुर में सीप नदी उफान पर है। यहां मानपुर में सरकारी अस्पताल में पानी भर जाने के कारण 12 मरीज फंस गए। एसडीईआरएफ की टीम ने सभी को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। गुना में 24 घंटे में 12.92 इंच बारिश हो गई। यहां कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है। पूरा डैम टूटने की आशंका है। इससे आसपास के गांवों के जलमग्न होने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर NDRF और सेना को बुला लिया है। विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भोपाल रोड रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है। नदी किनारे मंदिर आधे डूब गए हैं। भोपाल, नर्मदापुरम और अशोकनगर में लगातार बारिश के चलते स्कूलों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। शिवपुरी में कोलारस के पचावली गांव में बस में सवार होकर स्कूल से घर लौट रहे 30 बच्चे बाढ़ में फंस गए, जिसके बाद सभी को पचावली सरपंच के घर रुकवाया गया। बच्चे मंगलवार से यहीं हैं और अपने घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। कोलारस के संगेश्वर गांव में लोग छत पर टेंट लगाकर रह रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने होमगार्ड मुख्यालय में अधिकारियों से चर्चा की। अति भारी बारिश वाले जिलों के कलेक्टरों से जानकारी ली और प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। तस्वीरों में देखें बारिश से बिगड़े हालात श्योपुर में जयपुर-दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे-552 पर पुलिया टूट गई विदिशा में नदी किनारे घाट पर मंदिर आधे डूब गए। गुना में कलोरा डैम की वेस्ट बीयर टूट गई, पानी गांवों में जा रहा है। शिवपुरी के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। कोलारस में एक स्कूल परिसर में पानी भर गया। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। आज इन जिलों में होगी बारिश प्रदेश में लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) और दो ट्रफ के गुजरने से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 6 जिले- नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में बारिश हुई प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा। रायसेन में 9 घंटे में ही 4.5 इंच पानी बरस गया। भोपाल में 1.9 इंच, शाजापुर में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-सागर में 1.2 इंच, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर और पचमढ़ी में 1 इंच के करीब बारिश हुई। वहीं, उज्जैन-श्योपुर में पौन इंच और इंदौर, शिवपुरी-जबलपुर में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा बैतूल, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, खंडवा, अशोकनगर, दमोह, गुना, सीहोर, मुरैना, देवास, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।

Comments

Popular posts from this blog

Anna Wintour's Legacy Was Style And Strategy. Now That She's Out, Let's Look At Both

Trump expected to deliver weapons to Ukraine through Nato allies

Buy Travel Insurance for U.S.A | Best Deals in insurance