छतरपुर में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले:नदी में पिकअप बही, एक की मौत; टीकमगढ़ में घर-स्कूल में 3 फीट तक पानी भरा
Source: https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/rain-becomes-a-disaster-rewa-maihar-chhatarpur-satna-surrounded-by-floods-135432627.html छतरपुर में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले: छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां डैम के 15 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं, नौगांव में . आज रविवार को 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अलर्ट वालों जिलों में भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, र...