छतरपुर में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले:नदी में पिकअप बही, एक की मौत; टीकमगढ़ में घर-स्कूल में 3 फीट तक पानी भरा

News Image

Source: https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/rain-becomes-a-disaster-rewa-maihar-chhatarpur-satna-surrounded-by-floods-135432627.html

छतरपुर में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले: छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां डैम के 15 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं, नौगांव में . आज रविवार को 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अलर्ट वालों जिलों में भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना शामिल हैं। अपडेट्स छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। इसमें सवार दो लोग शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। बमीठा थाना इलाके में आने वाला रनगुवां डैम 1957 में बना था। इससे बन्ने समेत आसपास की छोटी नदियों में पानी जाता है। शिवपुरी में उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। पेड़ों की डालियों को पकड़ने पर उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उनको बाहर निकाला। छतरपुर के खजुराहो में पुल टूटने से देवगांव-देवरा मार्ग बंद हो गया है। छतरपुर-पन्ना जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बिजली के 6 खंभे बह जाने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। टीकमगढ़ में पुरानी टिहरी रोड पर बने पुल के बगल की दीवार और पेड़ गिर गया। हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। वार्ड नंबर 20 की शिव शक्ति कॉलोनी में घरों में करीब 3 फीट तक पानी भरा है। अशोकनगर में आरोन रोड पर सब्जी मंडी परिसर में करीब 4 फीट तक पानी भर गया है। दुकानों में रखी सब्जी बह गई। किसान परेशान हो रहे हैं। कुंडेश्वर में नवोदय विद्यालय की कैंटीन सहित क्लास रूम में 3 फीट तक पानी भर गया है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जमडार नदी के उफान पर होने से टीकमगढ़-ललितपुर रोड बंद हो गया है। देखिए, बारिश की तस्वीरें... छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। हादसे में यूपी के ललितपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य लोगों ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई। शिवपुरी में नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। पेड़ों की डालियों को पकड़ने पर उनकी जान बची। टीकमगढ़ के वार्ड नंबर 20 की शिव शक्ति कॉलोनी में घरों में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। अशोकनगर में आरोन रोड पर सब्जी मंडी परिसर में 4 फीट तक पानी भरा है। दुकानों में रखी सब्जी बह गई। किसान परेशान हो रहे हैं। गुना में रविवार सुबह से करीब दो इंच बारिश हो चुकी है। पुरानी छावनी में सड़कों पर पानी भर गया है। आवाजाही बंद है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है। राम घाट और भरत घाट डूब गए। नदी का पानी बस्तियों तक पहुंच गया है। बाढ़ में नाव चलाकर लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचते रहे। छतरपुर में भगवा के सिजवाहा गांव की काठन नदी में मछली पकड़ने गया किशोर टापू पर फंस गया। पुलिस बोट लेकर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया गया। मैहर में हो रही भारी बारिश के चलते लिलजी नदी उफान पर रही। नदी का पानी मां शारदा मंदिर मार्ग में भर गया। जिसके चलते दर्शनार्थियों के आने-जाने का रास्ता बंद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Anna Wintour's Legacy Was Style And Strategy. Now That She's Out, Let's Look At Both

Trump expected to deliver weapons to Ukraine through Nato allies

Buy Travel Insurance for U.S.A | Best Deals in insurance