पाक एक्टर ने अपने मुल्क के कॉमेडियन को लताड़ा:नासिर बोले- हमारे बिना पंजाबी फिल्में न चलें, ये गलत; दिलजीत को "पाकिस्तान का लाड़ा" कहा

News Image

Source: https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/iftikhar-thakur-nasir-chinioti-controversy-punjabi-films-2025-diljit-dosanjh-hania-aamir-india-pakistan-update-135528763.html

भारत और पंजाबी फिल्मों पर बयान देकर विवादों में आए पाकिस्तानी कॉमेडियन और एक्टर इफ्तिखार ठाकुर को अब अपने ही देश में आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है। उनके हमवतन और साथी कलाकार नासिर चिनौटी ने इफ्तिखार ठाकुर हाल ही में दिए बयानों को गलत ठहराया है। . चिनौटी ने कहा कि भारतीय पंजाबी इंडस्ट्री पहले से ही तेजी से फल-फूल रही है और कई सुपरहिट फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना भी बन चुकी हैं। उन्होंने इफ्तिखार के बयानों को नाराजगी जताते हुए कहा- दोनों मुल्कों के कलाकार जब एक साथ काम करते हैं तो भाईचारे की मिसाल बनती है, न कि किसी की निर्भरता। चिनौटी ने आगे कहा कि इफ्तिखार का यह बयान कि ‘भारतीय पंजाबी सिनेमा पाकिस्तानी कलाकारों के बिना नहीं चल सकता’... यह बात सरासर गलत है। चिनौटी ने पाकिस्तान में ही दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने अभिनेता दिलजीत दोसांझ की भी दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें "पाकिस्तान का लाड़ा" कहा। पंजाबी में लाड़ा दूल्हे को कहते हैं। साथ ही सरदार-3 की अभिनेत्री हानिया आमिर के बारे में कहा उन्होंने भारतीय कलाकारों से बहुत कुछ सीखा। हानिया का तो इस वक्त एक्सेंट ही चढ़ते पंजाब (भारतीय पंजाब) का हो गया है। जैसा नासिर चिनौटी ने पाकिस्तान में दिए इंटरव्यू में कहा... इफ्तिखार का बयान गलत था, उन्होंने अपने हिसाब से बातें कही इफ्तिखार ठाकुर के भारतीय कलाकारों पर दिए गए बयान पर एक्टर नासिर चिनौटी ने कहा- आज पाकिस्तान कलाकार और भारतीय कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं। इसका सबसे पहला श्रेय रिद्धम बॉयज प्रोडक्शन हाउस और पंजाबी एक्टर-सिंगर अमरिंदर गिल को जाता है। आगे कहा- बाकी बात रही कि ठाकुर साहिब ने कहा कि उनकी फिल्म हमारे बिना नहीं चल सकती है, ये बात सरासर गलत है। उन्होंने ये बात अपने हिसाब से कर दी। क्योंकि हमारे अलावा ही ये इंडस्ट्री काफी ग्रोथ कर रही थी और कर चुकी थी। हमारे कलाकारों से पहले ही उनकी इंडस्ट्री आसमान छू रही थी। इसमें कोई शक वाली बात ही नहीं है। अपने कल्चर के बाहर नहीं गई पंजाबी इंडस्ट्री, पाकिस्तान में ऐसा नहीं नासिर चिनौटी ने आगे कहा- भारतीय पंजाब की बेतहाशा फिल्में है, जोकि बिना पाकिस्तानी कलाकारों के पहले ही सुपरहिट रहीं हैं। जब पाकिस्तानी कलाकार और भारतीय कलाकार एक साथ काम करने लगे तो एक भाईचारा इकट्ठा हुआ, जिससे लोगों को ये काफी पसंद आया। उन्होंने पंजाबी फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा- भारतीय पंजाब की कोई भी फिल्म उठाकर देख लो, सभी के नाम उनके पैतृक चीजों से जुड़े हैं। मगर पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। अपने कल्चर के बाहर नहीं गई पंजाबी इंडस्ट्री। दिलजीत की फिल्म सरदार जी-3 के दौरान के सीन। दिलजीत पाकिस्तान का लाड़ा, बहुत प्यारे इंसान हैं एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए नासिर चिनौटी ने कहा- दिलजीत दोसांझ हमारा लाड़ा है। दिलजीत बहुत ही प्यारे इंसान हैं, जिनका भगवान पर भरोसा ही बहुत है। इसी वजह से दिलजीत दोसांझ आज इतने कामयाब हैं। अपने से नीचे वाले को देखते हुए कोई कलाकार इतनी ऊपर तक जाता है। हानिया ने भारतीय कलाकारों से बहुत कुछ सीखा नासिर चिनौटी ने आगे कहा- पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की दिलजीत की फिल्म सरदार जी-3 में कास्टिंग होने पर लोगों के मन में डाउट था कि हानिया आमिर पंजाबी कैसे बोल पाएगी। मगर, हानिया ने अच्छा काम किया। भारतीय कलाकारों से उसने पंजाबी सीख ली, हर बात को समझा और परफॉर्म किया। इससे हानिया ने बहुत ही अच्छा रोल निभाया। हानिया का इस वक्त एक्सेंट ही चढ़ते पंजाब (भारतीय पंजाब) का हो गया है। अब पढ़िए कैसे विवाद शुरू हुआ... पहलगाम आतंकी हमले पर इफ्तिखार का विवादित बयान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लोकप्रिय टीवी टॉक शो 'गपशप' में कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने बयान दिया था। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा था- फिजाओं से आओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे। समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे। जमीनी रास्तों से आओगे तो दफना दिए जाओगे। इफ्तिखार ठाकुर ने पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान का भी मजाक उड़ाया था। मान पर चुटकी लेते हुए ठाकुर ने कहा था कि पंजाब ने भगवंत मान को CM इसलिए बनाया है, क्योंकि वह उनको सस्ते पड़ते हैं। CM मान का मुंह कबूतर के खुड्‌डे (पिंजरा) जैसा है। ऐसा आदमी तो एक घंटा लेट आ जाए और कारण पूछा जाए तो कहता है कि मैंने किसी के 500 रुपए देने थे, इसलिए उन्होंने बंदी बना लिया था। ठाकुर ने कहा था- पंजाब की फिल्में हमारे बिना नहीं चलती इफ्तिखार ठाकुर ने कहा था कि भारत के पंजाब में मेरी करीब 16 फिल्में साइन थी। हमें कहा गया कि हम आपका बायकॉट करेंगे। इस पर मैंने जवाब दिया कि आपका मुंह नहीं है बायकॉट करने का, बायकॉट तो हम करते हैं। पंजाब की फिल्में हमारे बिना नहीं चलती। पाकिस्तानी कलाकारों के बिना भारतीय फिल्में हिट नहीं हुई हैं। इफ्तिखार ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनाई गईं, मगर एक भी नहीं चली। पंजाब में बनने वाली फिल्मों के डायलॉग सहित कई प्रमुख काम पाकिस्तानी कलाकार करते हैं। जितनी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों ने की हैं, वह हर बार हिट हुई हैं। पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 350 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट हमारे कलाकारों पर है। ठाकुर ने कहा था कि भारत हमारे बिना फिल्म नहीं बना सकता, तो वह जंग क्या खाक जीत पाएंगे। आखिरी में इफ्तिखार ठाकुर ने शायरी सुनाते हुए कहा था- जो खेल के मैदान में नहीं आते, वह जंग के मैदान में भी नहीं आ सके। पाकिस्तानी अदाकारा हानिया के साथ दिलजीत दोसांझ। पाकिस्तानी अदाकारा को कास्ट करने पर भारत में बैन हुई सरदार जी-3 पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए भारत-पाक तनाव से ही दोनों देशों के रिश्तों में दूरियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी कलाकारों की ओर से की गई भारत विरोधी बयानबाजी ने इसे और बढ़ाया है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की सरदार जी-3 सबसे पहले इसकी चपेट में आई थी। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इसमें रोल होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने भारत में इसे रिलीज की मंजूरी नहीं दी। चल मेरा पुत्त-4 1 अगस्त को रिलीज होनी है। ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे पार्ट को भी नहीं मिली सेंसर बोर्ड से मंजूरी ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे पार्ट भी फिलहाल सेंसर बोर्ड में फंसा हुआ है। फिलहाल फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। फिल्म आयोजकों की ओर से रिलीज डेट 1 अगस्त निर्धारित कर दी गई है। मगर, अभी तक भी सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। हालांकि सरकार की ओर से सर्टिफिकेट ना दिए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि राष्ट्रीय भावना और संभावित जन-आक्रोश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि अभी फिल्म के रिलीज में 6 दिन बचे हैं। ----------------------- पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... इफ्तिखार ठाकुर पर भड़के पाकिस्तानी कॉमेडियन अकरम:बोले- 15-15 फिल्में साइन करने और करोड़ों की इन्वेस्टमेंट जैसी बातें झूठी, रिश्तों में दरार न लाएं आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बेबुनियाद टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के बड़बोले कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर का उनके ही देश के एक और मशहूर कॉमेडियन ने विरोध किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Comments

Popular posts from this blog

Anna Wintour's Legacy Was Style And Strategy. Now That She's Out, Let's Look At Both

Trump expected to deliver weapons to Ukraine through Nato allies

Buy Travel Insurance for U.S.A | Best Deals in insurance