पाकिस्तानी हमले से तबाह S-400 की पहली फोटो:यूजर्स का दावा- अज्ञात भारतीय सैनिक ने PAK सेना को 1 लाख डॉलर में बेची; जानें सच

Hindi News No fake news Pakistan Army Exposed; India S 400 Air Defense System | Operation Sindoor पाकिस्तानी हमले से तबाह S-400 की पहली फोटो: यूजर्स का दावा- अज्ञात भारतीय सैनिक ने PAK सेना को 1 लाख डॉलर में बेची; जानें सच 2 महीने पहले कॉपी लिंक ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान लगातार फर्जी दावा कर रहा है कि उसने भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को तबाह कर दिया। इस दावे को साबित करने के लिए अब पाकिस्तानी यूजर्स S-400 की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि S-400 जलकर खाक हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय एयर डिफेंस S-400 की तस्वीर है, जो पाकिस्तानी सेना के हमले से जलकर खाक हुआ था। DG ISPR नाम के X हैंडल ने फोटो शेयर कर लिखा- ब्रेकिंग : पाकिस्तानी सेना ने तबाह हो चुके भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की पहली तस्वीर जारी की। पाकिस्तान का दावा, अज्ञात भारतीय सैनिक ने ये तस्वीरें पाक सेना को 100K डॉलर में बेची। (अर्काइव) DG ISPR नाम के X हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट। अली नाम के एक अन्य वेरिफाइड पाकिस्तानी यूजर ने भी इसी दावे और कैप्शन के साथ यह फोटो शेयर की। (अर्काइव) एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने उर्दू भाषा में लिखा- भारतीय सैनिक ने भारतीय S-400 की नष्ट हो चुकी फोटो को $100,000 में बेचा। अब सरेंडर करो मोदी और भी शर्मिंदा है। (अर्काइव) वायरल फोटो का सच... यह फोटो और इससे जुड़ा वीडियो Warthog Defense नाम के यूट्यूब चैनल पर 24 मई 2024 से मौजूद है। वीडियो का लिंक... Warthog Defense नाम के यूट्यूब चैनल पर फोटो का स्क्रीनशॉट। चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल में लिखा है- डोनेट्स्क में रूसी S-300/400 सिस्टम पर अमेरिकी ATACMS मिसाइल हमले का वीडियो। पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें फोटो से जुड़ी खबर defence-blog.com की वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक... वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट। वेबसाइट के मुताबिक, 22 मई 2024 की यह फोटो डोनेट्स्क क्षेत्र के क्लेनिवका गांव की है। जहां यूक्रेनी सेना ने रूस के S-400 "ट्रायम्फ" एयर डिफेंस सिस्टम पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में ATACMS बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, यह फोटो खबर के साथ वेबसाइट पर 24 मई 2024 को पब्लिश हुई थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह फोटो भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की नहीं है। ----------------------------------- पढ़ें भास्कर फैक्ट चेक की अन्य खबरें... चीनी मिसाइल की फोटो को एडिट कर बनाई पेंटिंग : पाकिस्तानी PM ने सेना अध्यक्ष को दी, बताया 'बनयान-उन-मर्सूस' की सफलता की तस्वीर पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब हुआ, जब PAK पीएम शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को फेक पेंटिंग गिफ्ट की। दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने का दावा किया था। पाकिस्तान ने इस मिशन का नाम 'बनयान-उन-मर्सूस' रखा था। पढ़ें पूरी खबर...
Comments
Post a Comment