जबलपुर में नाबालिग लड़कों ने पिता-पुत्र को पीटा:जान से मारने की धमकी भी दी, आरोपी फरार; पुलिस तलाश में जुटी

Source: https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/minors-beat-up-father-and-son-135577267.html
जबलपुर में नाबालिग लड़कों ने पिता-पुत्र को पीटा: जबलपुर के बड़े पत्थर क्षेत्र में नाबालिग लड़कों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। करीब 4 से 5 लड़कों ने मिलकर एक पिता-पुत्र के साथ न केवल सरेराह मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। . बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग लड़के विशाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को बेल्ट और ईंट से पीटा। इस वारदात में घायल पिता-पुत्र ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना सीसीटीवी वीडियो आया सामने मारपीट की यह घटना 31 जुलाई को शाम 6 बजे की है, जब पिता-पुत्र किसी काम से जा रहे थे। तभी क्षेत्र में रहने वाला नाबालिग लड़का विशाल राजपूत अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ आया और गाली-गलौच करने लगा। जब पिता ने लड़कों को समझाने की कोशिश की, तो नाबालिग ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया। बचाव में बेटा आगे आया, तो लड़कों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। बीच सड़क पर करीब पांच मिनट तक मारपीट चलती रही और लोग पास खड़े होकर तमाशा देखते रहे। बदमाश लड़के बेल्ट और ईंट से पिता-पुत्र पर हमला करते रहे। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिता-पुत्र को सड़क पर घेरकर पीटा गया। बचाव में पिता ने भी किया पलटवार बेटे को पिटता देख पिता ने भी एक लड़के से बेल्ट छीनकर उसे मारना शुरू कर दिया। भीड़ के बीच झगड़ा चलता रहा। घायल पिता-पुत्र ने रांझी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की नियमित गश्त न होने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment